May 9, 2024

प्रेस वार्ता: कांग्रेस की सरकार बनने पर देश की महिलाएं होंगी लखपति

 बिलासपुर। युवाओं के बाद कांग्रेस महिलाओं और किसानों के लिए पांच गारंटी योजना बनाई गई है। महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से साल में एक लाख रुपए भुगतान किया जाएगा। इसी तरह आधी नौकरी महिलाओं को दी जाएगी। कांग्रेस भवन में आयोजन पत्रकार वार्ता में जिला व शहर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्येक पंचायत में व्यवस्था की गई। देश के सभी मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के हास्टल बनाया जाएगा। किसानों का ऋण माफ, फसल नुकसान होने पर 30 दिनों में भुगतान किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए सालाना 30 लाख सरकारी भर्ती की जाएगी। प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिकया प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में प्रशिक्षण देने के प्रशिक्षुता अधिकार अनियम लागू किया जाएगा। पेपर लीक, गीग इकॉनमी सामाजिक सुरक्षा, युवा रोशनी की योजना पर कानून और गारंटी लागू कर काम किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष, विजय पाण्डेय, ऋषि पांडे, अभय नारायण राय, सिवली मेराज खान, समीर अहमद, अभय नारायण राय उपस्थित थे। मालूम हो कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव संपन्न होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को नतीजें
Next post भारत का पहला मेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर सीप्ज सेज़ मुंबई में खुला
error: Content is protected !!