ना कोई एक्सरसाजइज ना डाइटिंग, सिर्फ 7 बजे डिनर खत्म कर इस शख्स ने घटाया 27 किलो वजन

मोटापे से परेशान सौरभ का वजन काफी बढ़ था मगर अपनी कड़ी मेहनत से उन्‍होंने 27 किलो वजन कम कर लिया। वजन कम करने के लिये उन्‍होंने किस प्रकार की डाइट ली और कौन सी एक्‍सरसाइज की यहां जानें।

आज-कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए समय की काफी कमी हो गई है। सही रूटीन ना होने से वजन का बढ़ना काफी सामान्य बात है। वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ स्ट्रिक्ट डाइट प्लान के जरिए तो कोई एक्सरसाइज और अलग-अलग तरह के उपायों के जरिए वजन कम करने की कोशिश करता है। मोटापा एक ऐसी समस्या है, जो ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी चिंताजनक है। मोटापा शारीरिक परेशानियों के साथ डिप्रेशन की समस्या को भी जन्म देता है।

डेली रूटीन में कुछ जरूरी बदलाव करके भी आसानी से वजन कम किया जा सकता है और अपने रूटीन में कुछ ऐसा ही एक जरूरी बदलाव किया 39 साल के आर्किटेक्ट सौरभ नौटियाल ने। सौरभ नौटियाल ने वजन कम करने के लिए अपनी दिनचर्या में एक बेहद सामान्य लेकिन जरूरी बदलाव किया और 1-2 नहीं बल्की पूरे 27 किलो वजन कम कर लिया। सौरभ नौटियाल ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि- ‘मोटापे के चलते मैं काफी थका हुआ महसूस करने लगा था। एनर्जी लेवल भी काफी कम हो गया था।

30 साल की उम्र में ही मेरा स्टेमिना काफी कम हो गया और मैं बेहद दुखी और डिप्रेस्ड रहने लगा। लेकिन, जब यह बहुत हो गया तो मैंने वजन कम करे की ठानी और अपने डाइट प्लान से लेकर खाना खाने के समय तक में बदलाव किया।’ इस दौरान उन्होंने अपने घटे हुए वजन के पीछे का सीक्रेट बताते हुए अपनी डाइट और फिटनेस सीक्रेट के बारे में भी बात की।

​डाइट और फिटनेस सीक्रेट

  1. ब्रेकफास्ट- सौरभ नौटियाल ने वजन कम करने के लिए सबसे पहले अपने ब्रेकफास्ट में प्रोटीन और फाइबर को महत्व देते हुए ग्रीक योगर्ट, ओट्स (कम फैट मिल्क में बना)। इसके कुछ देर बाद एक कप कॉफी।
  2. लंच- लंच में अंडे के सफेद भाग का ऑमलेट, 1 चपाती या फिर कुछ फलों के साथ ब्राउन ब्रेड।
  3. डिनर- बेक किया हुआ चिकन, स्टीम्ड सब्जियां और सूप। वह भी सात बजे के पहले।
  4. प्री-वर्कआउट भोजन- केला या सेब।
  5. पोस्ट वर्कआउट मील- ढेर सारा पानी

​वजन कम करने के लिए कैसे हुए प्रेरित

अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब डाइट प्लान में बदलाव करने और एक्सरजाइज करने पर जब उनका वजन कम होने लगा तो वह खुद ही आगे और ऐसा करने के लिए प्रेरित होते गए। खुद में सकारात्मक परिणाम देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। सौरभ कहते हैं- ‘मैंने खुद में वजन कम करने के फायदों का अनुभव किया है। यह मुझे सकारात्मक बनाये रखता है। मैंने फिटनेस को अपनी पूरी जिंदगी के लिए अपनाया है, ना कि कुछ दिनों के लिए।’
​मोटापे के सबसे बड़े नुकसान

मोटापे से होने वाले नुकसानों के बारे में बात करते हुए सौरभ नौटियाल ने कहा- ‘वजन बढ़ने से आप दुख और उदासी महसूस करने लगते हैं। आपकी पर्सनल और सोशल लाइफ सफर करने लगती है। यह जीवन की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करता है। मोटापा बढ़ने से व्यक्ति में सुस्ती आने लगती है और ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!