निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा मिल रही है गरीबों को

बिलासपुर. बिलासपुर शहर के स्लम क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सहजता से उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच तथा इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 17 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 49 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र डबरीपारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें चलित चिकित्सा इकाई के डाॅक्टर और स्टाफ द्वारा वार्ड के नागरिकों की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। पैथोलेब टेस्ट भी किये गये और मरीजों को आवश्यक दवाईयां भी प्रदान की गई। शिविर में 185 मरीजों का उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रमोद महाजन के मार्गदर्शन में यह शिविर संपन्न हुआ। 18 अक्टूबर को प्रथम तीन घंटा वार्ड क्रमांक 44 स्थित मुनीबाबा मंदिर के पास जबड़ानाला जबड़ापारा एवं शेष तीन घंटा वार्ड क्रमांक 46 स्थित उड़िया मोहल्ला मुक्तिधाम के बगल में सरकंडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।