निगम कमिश्नर ने नाली में कचरा डालने पर होटल शिवा इंटरनेशनल पर लगाया गया 5000 का जुर्माना

बिलासपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने निगम कमिश्नर  श्री प्रभाकर पाण्डेय द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत 4 संस्थानों  से ₹7000 जुर्माना वसूल किया गया। मंगलवार की सुबह कमिश्नर श्री पाण्डेय ने रिवर व्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिवर व्यू परिक्षेत्र की सफाई श्रम दान और महिला स्व सहायता समूह से कराने की बात कही। इनके बाद  बस स्टैंड, सीएमडी चौक होते हुए हेमू नगर बंधवापारा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब में उगे घास की कटाई और सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद श्रीकांत वर्मा मार्ग, राजेन्द्र नगर चौक, नेहरू चौक जीवीपी पॉइंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर संस्थानों के सामने कचरा फैला मिला और नाली में कचरा फेंकने की बात सामने आई, जिस पर ऐसे संस्थानों पर जुर्माना लगाने के निर्देश कमिश्नर से पाण्डेय ने दिए थे। निर्देश के तहत निगम की टीम द्वारा सीएमडी चौक स्थित होटल शिवा इंटरनेशनल पर ₹5000 का जुर्माना लगाया। शिवा इंटरनेशनल द्वारा होटल से निकले कचरे को नाले में डाले जा रहा था। इस दौरान होटल के मैनेजर को कचरा नाले में नहीं डालने और निगम के वाहनों को देने की समझाइश दी गई। इसी तरह लाल टी सेंटर पर 500 रुपए, आर्शियांन पर ₹1000 एवं बजाज इंटरप्राइजेज पर कचरा फैलाने पर ₹500 जुर्माना किया गया। इन सभी संस्थानों को दोबारा कचरा फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करने की समझाइश दी गई।  निरीक्षण के  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा, जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला एवं लायंस सर्विसेज और  दिल्ली एमएसडब्ल्यू के अधिकारी उपस्थित थे।

जीवीपी पॉइंट को बनाए सुंदर

कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडे ने शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग, सीएमडी चौक, राजेंद्र नगर चौक सहित अन्य जीवीपी पॉइंट नुक्कड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीवीपी पॉइंट को  और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर रोज निगम की टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है, जिसपर गंदगी फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही ह।  ऐसे व्यवसायी जो संस्थान के सामने डस्टबीन नहीं रखकर संस्थान के सामने ही या नाले में कचरा फेंकते हैं उन पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!