May 6, 2024

IG डांगी पहुुँचे मुलमुला थाना, परिसर व मालखाना का अवलोकन किया

बिलासपुर. आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी, रेंज के जिलों के थानों के निरीक्षण के लिए जांजगीर जिले के मुलमुला थाना पहुंचे।साथ में पारूल माथुर पुलिस  अधीक्षक, संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, माधुरी धिरेही एसडीओपी उपस्थित रहे।आईजी ने थाना परिसर की साफ सफाई एवम थाना भवन का अवलोकन किया। मालखाने का अवलोकन करने पर पाया कि एक वर्ष से ज्यादा समय से अप्राकृतिक मृत्यु के मामले में जप्त विसरा को परीक्षण हेतु एफ एस एल नहीं भेजा गया है। यह देखते ही आईजी ने थाना प्रभारी,एसडीओपी एवम विवेचकों पर नाराजगी प्रकट की और इस मामले में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही कुछ विवेचकों के पास छह माह से ज्यादा समय से शिकायतें लंबित पड़ी है,उनको भी अपना स्पष्टीकरण पेश करने की हिदायत दी गई।थाने में सीसीटीएनएस का कार्य अच्छा पाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टाफ से व्यक्तिगत बातचीत की और उनका हालचाल जाना।साथ ही थाना परिसर में ही योग एवम साधना केंद्र की शुरुआत की। थाना परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया। कोरोना वायरस की चपेट में आकर, शहीद हुए उपनिरीक्षक केपी टंडन को श्रध्दांजलि दी एवम उनके परिवारजनो से मुलाकात करके अपनी संवेदना प्रकट की।अपने दौरे को जारी रखते हुए आईजी रायगढ़ जिले के लिए रवाना हुए।श्री डांगी रेंज के थानों का निरीक्षण करने निकले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही गौरव मंडल पदोन्नति पर अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक बने
Next post दहेज प्रताड़ना के आरोपी को अभयदान देता रहा महिला थाना, परेशान पीड़िता ने विधायक शैलेष पांडे से की न्याय की गुहार
error: Content is protected !!