निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ का कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर. निजी स्कूलों की मनमानी दबाव पूर्वक अधिकाधिक फीस वसूलने की मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त पालक संघ अपने बच्चों को पढ़ाई से वंचित किए जाने के कारण सोमवार को कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में एकत्र हुए और बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कलेक्टर से न्याय की गुहार की गई। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिभावक संघ के बिलासपुर अध्यक्ष व सचिव सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए।निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पालको ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश का जिला प्रशासन स्कूलों में पालन कराए जिला प्रशासन द्वारा जो निजी स्कूलों संचालको को पत्र जारी किया गया है।स्कूल फीस को लेकर प्रबंधन अभी भी मनमानी कर रहा है,और पूरी राशि की वसूली कर रहा है।आज सिविल लाइन थाना प्रभारी ने अभिभावकों से जाने को कहा तो वह भड़क गए और कहा कि जब तक जिला प्रशासन निजी स्कूलों को निर्देश नही देगा तब तक पालक संघ नही जायेगे।