May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

कलेक्टोरेट में किया गया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन :  संविधान दिवस के अवसर पर आज सबेरे 11 बजे जिला कार्यालय में अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन के नेतृत्व में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। सुश्री जयश्री जैन ने सभी शासकीय सेवकों को संविधान के मूल भावना के अनुरूप जनहित में काम करने का संकल्प दिलाया।  इस अवसर पर कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुएं। उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था।

राउत नाच महोत्सव में शामिल होंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत 27 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री भगत का 27 नवम्बर को शाम 4.40 बजे एसईसीएल हेलीपेड में आगमन होगा। इसके पश्चात् रात्रि 7.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। रात्रि 10.05 बजे श्री भगत बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विविध कार्यक्रम : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। जिसके लिए जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के सभाकक्ष में विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय दिव्यांगजन के संस्थाओं के प्रमुख एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 3 दिसम्बर 2021 को श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर मंे जिला स्तरीय दिव्यांगजन दिवस का कार्यक्रम एवं दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विकासखण्ड कोटा में 6 दिसम्बर, तखतपुर में 8 दिसम्बर, बिल्हा में 9 दिसम्बर तथा जनपद पंचायत मस्तूरी में 10 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली के साथ लगभग 50 लाख का सहायक उपकरण एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत पूर्व से चयनित हितग्राहियों को शासन के योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। 3 दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के अनुरूप विभिन्न खेलकूदों को आयोजन 2 दिसम्बर को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, बिलासपुर नेत्रहिन कन्या विद्यालय बिलासपुर तथा जस्टिस तन्खा मेमोरियल बिलासपुर अलग अलग दिव्यांगता के अनुसार खेलकूद का आयोजन कर चयनित प्रतिभागियों को 3 दिसम्बर 2021 को श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर, बे्रल प्रेस बिलासपुर, शा. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय बिलासपुर, आश्रयदत्त कर्मशाला बिलासपुर, जस्टिस तन्खा मेमोरियल, आनंद निकेतन, श्री स्पेशल केयर, डेफ एसोसिएशन, घारौंदा, जनपद पंचायत कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा के अधिकारी एवं प्रतिनिधि के रूप में प्रमुख रूप से श्रीमती बविता कमलेश, सरस्वती रामेश्री, सत्यभामा अवस्थी, कविता पुजारा, ज्योति तिवारी, जी.आर.चंद्रा, विजय केसकर, संजय खुराना, एल.डी.भांगे, राजेन्द्र अवस्थी, जनपद पंचायत से संजय यादव, दिलीप उपाध्याय, प्रकाश एक्का, तेजपाल सिंह, जिला पुनर्वास केन्द्र से श्रीमती पुष्पा साहू, सी.एक्का, रेखा तिवारी, गायत्री शुक्ला आदि विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

लोक सुनवाई 8 दिसम्बर को : विनोद कुमार अग्रवाल, खरकेना डोलोमाईट माईन ग्राम खरकेना, तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर स्थित कुल क्षेत्रफल5.7 हेक्टेयर में प्रस्तावित डोलोमाईट गोड़ खनिज उत्खनन क्षमता-70,000.04 टन वर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 8 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम खरकेना के ग्राम पंचायत भवन मैदान में नियत किया गया है। उक्त लोक सुनवाई में कोविड-2019 के तहत जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि उपयोग किया जायेगा।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन 6 दिसम्बर तक  : राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु एसएससी, बैंकिग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, छ.ग. व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग) अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। आवश्यक आर्हता एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 6 दिसम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालयीन दिवस में स्वतः उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, साईंस काॅलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है एवं विभागीय वेबसाइट www.bilaspur.gov.in  में देखा जा सकता है।

भारतीय संविधान दिवस पर संभागायुक्त कार्यालय में प्रस्तावना का सामूहिक पठन :  भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान आज के ही दिन सन 1949 में  पारित हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। आज का यह दिन भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

वार्ड क्र. 29 के पार्षद पद के उपनिर्वाचन हेतु निपेक्ष राशि कलेक्टोरेट के काउन्टर में जमा करना होगा :  जिला निर्वाचन अधिकारी (न.पा.) के निर्देशानुसार नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की जाने वाली निक्षेप की राशि आॅनलाईन जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर के बैंक खाते में जमा की जानी थी। उक्त निर्देश में संशोधन किया गया है। अब निक्षेप की राशि कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित काउन्टर पर नगद जमा कर और रसीद प्राप्त कर नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य में गोधन न्याय योजना का माॅडल बन रहा है बिलासपुर जिला
Next post नाबालिग बालिका से बलात्‍संग के आरोपी को दस वर्ष का कठोर कारावास
error: Content is protected !!