निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग करते हुए NSUI ने डीईओ का किया घेराव
बिलासपुर. NSUI बिलासपुर कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व मे निजी स्कूलों के द्वारा राज्य शासन के आदेश के खिलाफ पालकों से जबरन फीस वसूली के खिलाफ NSUI पदाधिकारियो ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया व तत्काल फीस वसूली पे रोक लगाने के लिये आदेश निकलने हेतू ज्ञापन सौंपा।
NSUI बिलासपुर कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की जब शासन ने covid -19 महामारी के दौर में स्कूलों को फीस वसूली करने पर रोक लगायी हैं । तो लगातार निजी स्कूल इस आदेश की अवेहलना करते हुए पालकों से जबरन फीस वसूली करे हैं हम इसका विरोध करते हैं एवं जिला शिक्षा अधिकारी से हमने मांग की हैं कि तत्काल प्रभाव से सभी निजी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए फीस वसूली पे रोक लगाए। अभी तक जितने भी निजी स्कूलों ने अवैध फीस वसूला हैं उन पर कार्यवाही करें। अन्यथा NSUI के द्वारा एक उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं कार्यवाही ना होने पर रंजीत सिंह ने मीडिया के माध्यम से अपना पर्सनल मोबाइल नंबर (8103577777) भी दिया और कहा की यदि स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर कोई दबाओ बनता हैं तो मुझे तत्काल सूचना दे, पूरी NSUI अभिभावकों के साथ खड़ी हैं और जरुरत होने पर उग्र आंदोलन भी करेंगे।
युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा की निजी स्कूल लगतार covid-19 के दौर मे अभिभावकों से फीस वसूलने के लिए दबाओ बना रहा हैं । फीस ना देने या शिकायत करने पर बच्चों के भविष्य को ख़राब करने की धमकी भी देता हैं ।इससे ज्यादातर अभिभावक शिकायत करने से भी डरते हैं, हम निजी स्कूलों के इस अवैध वसूली को रोकने के लिए जिला शिक्षाधिकारी से मांग करते हैं। NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की हमेशा लगातार अभिभावकों की शिकायत प्राप्त होती हैं हम सभी पदाधिकारियों ने आज फीस वसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए। जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए पहुंची शिकायतों के आधार पर सम्बंधित स्कूलों को नोटिस भेजा एवं आगे की कार्यवाही के लिए तत्काल प्रभाव से चार सदस्यी टीम का गठन करते हुई कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन भी दिया। इस घेराव में युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, Nsui कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, बिलासपुर विधान सभा अध्यक्ष विकास सिंह, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम, प्रतीक सिंह राजपूत, सौरभ तिवारी, ऐजाज हैदर, आशीष रावत, विक्की यादव, देव माली, अमन शुक्ला, अभिजीत भट्टाचार्य, संदीप श्रीवास, साहिल अली, विकास साहू, पंकज तिवारी, जफ़र मेमन आदि पदाधिकारी मौजूद थे।