चरित्र शंका पर पति ने पत्नी व तीन मासूम बच्चों को उतार दिया मौत के घाट
बिलासपुर. जिले में मस्तूरी थाना क्षेत्र के गाँव हिर्री में एक युवक (पति) ने सोमवार की रात चरित्र के संदेह में अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी . इसके बाद उसने अपने तीन मासूम बच्चों को भी मार डाला जिसमें दो पुत्रियाँ और एक मासूम पुत्र शामिल है . उसने स्वयं थाने में जाकर हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया . पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के निकट मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिर्री में उमेन्द्र केवट (34) अपनी पत्नी सुकरिता (28) और तीन बच्चों, ख़ुशी (5), लीज़ा (साढ़े तीन वर्ष) सबसे छोटा बच्चा पवन (18 माह) के साथ रहता था . उमेन्द्र रोजी-मजदूरी करता है . उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था . सोमवार की रात को वह अपने घर पहुंचा . भोजन आदि के बाद तीनों बच्चे सो गए . रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी पत्नी सुकरिता को सोने से पूर्व घर के पीछे “बाड़ी” में पेशाब आदि करने के बहाने से ले गया . वहीँ उमेन्द्र ने रस्सी से अपनी पत्नी सुकरिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी . हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह कमरे में पहुंचा जहाँ तीनों बच्चे सो रहे थे . उमेन्द्र ने एक –एक करके तीनों बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी .