October 28, 2020
निरीक्षक व उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक का हुआ तबादला
धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी
बलरामपुर। जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल हुई है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना व चौकियों में नए सिरे से प्रशासनिक कसावट लाने के लिए बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। जिनमें 5 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक एवं 2 सहायक उप निरीक्षकों की तबादला की गई है। लगातार बलरामपुर जिले में महिला संबंधित अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा था। उसको लेकर भी बड़े स्तर की फेरबदल की कयास से लगाई जा रही थी जिस पर महुर लगता हुआ नजर आया। वहीं कई पर प्रभारी को जांच की आंच का हवाला देते हुए हटाया गया था। उन्हें भी पुन: प्रभार दिया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।