निवार का असर एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी


बिलासपुर. निवार अति प्रबल चक्रवात आज उत्तर तमिलनाडु के उपर स्थित है जो कमजोर पड़कर चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। इसके अगले 6 घंटे में गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। इस चक्रवात के कारण दक्षिण से गर्म और नमी युक्त हवा आ रही है जबकि उत्तर से पश्चिमी हवा आ रही है, विपरीत गुण के हवा के मिलन से बादल छाए हुए हैं ।निवार चक्रवात हर 6 घंटे में कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है इसलिए प्रदेश में इसका बादल और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के अतिरिक्त और कुछ प्रभाव नहीं पढ़ रहा है । कल दिनांक 27 नवंबर को प्रदेश के सभी संभागों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है । प्रदेश में कल शाम अथवा रात से बादल छटने की संभावना है। प्रदेश में 28 के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट जबकि अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है । प्रदेश में 28 से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!