निशा सिंह को न्याय दिलाने तोरवा व्यापारी संघ ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजली
बिलासपुर. पिछले दिनों 23 वर्षीय निशा सिंह पिता विजय सिंह टिकरापारा निवासी की सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिसके कारण उसे ईलाज हेतु अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसके ईलाज के उपरान्त वह ठीक हो गई थी, परन्तु निशा सिंह के परिवार वालों के ऊपर अपोलो हास्पिटल प्रबंधन द्वारा प्लास्टिक सर्जरी हेतु दबाव बनाकर प्लास्टिक सर्जरी कर दिया गया. परिवार को आश्वस्त किया गया कि निशा सिंह के प्लास्टिक सर्जरी हेतु बाहर से अनुभवी डाॅक्टर को बुलाया जायेगा. परन्तु ऐसा ना कर डाॅक्टर असाटी के द्वारा उक्त सर्जरी लापरवाहीपूर्वक करने के कारण निशा सिंह कोमा की स्थिति में पहुंच गई. तदोपरान्त 1 जुलाई को निशा सिंह को अपोलो प्रबंधन द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया. सभी लोगों ने प्रशासन से मांग की कि अपोलो हास्पिटल एवं डाॅक्टर असाटी तथा स्टाॅफ पर त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हो. ताकि निशा बेटी को न्याय मिल सके एवं अन्य कोई इनकी लापरवाही पूर्ण ईलाज का शिकार न हो. इसलिए 21 जुलाई को को सायं 5.30 बजे कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गई. इस अवसर पर शशांक शर्मा, बापी डे, जीतू यादव, भूपेश यादव, पावस अग्रवाल, किटी सिंग, जुग्गा अवस्थी, ताराचंद राय, प्रशांत शर्मा, विक्की प्रधान, संतोष यादव, राकेश मिश्रा, महेन्द्र यादव, भागवत यादव, सचिन त्रिपाठी, सपन रजक, नितिश शर्मा, सोना दादा, पुष्पेन्द्र गोंड, सुरेश मानिकपुरी, टुकुन महापात्रा, जुग्गा अवस्थी, रमेश खत्री, निरंजन नाथ, शैलेश पाण्डेय, संजय रजक, राजेन्द्र मौर्य, बी.हालदार, साहिल खत्री, मधु सिंह, हरीश मौर्य, दीपक खण्डवा, कृष्णा, राजू, वीरू, धमेन्द्र यादव, काका सहित तोरवा व्यापारी संघ के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।