April 28, 2024

महर्षि विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का हल्लाबोल, रिजल्ट और टीसी की मांग को लेकर पांच घंटे चला प्रदर्शन

बिलासपुर. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के पहल पर छात्र नेता रंजेश सिंह और लोकेश नायक के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर महर्षि विश्वविद्यालय का घेराव किया गया।दरअसल मामला यह है कि महर्षि विश्वविद्यालय में छात्र छत्राओं ने सत्र 2021-22 में एम ए योग साइंस में प्रवेश लिया किन्तु एक सेमेस्टर पढ़ाई करने के पश्चात छात्रों को विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट एवं शिक्षकगण से बेहद परेशानी हैं।विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्राओं पर ऐसा कौन सा दबाव बनाते हैं एवं उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं कि उन्हें एक सेमेस्टर पढ़ाई करने के पश्चात उन्हें स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ गयी। विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को पिछले 4 महीने से दस्तावेज पूरे नही होने की बात कहकर बच्चों को परेशान किया जा रहा था,आखिर में सारे बच्चे थक हारकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के पास पहुंचे। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि महर्षि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गारूढ़िक एवं अभिषेक श्रीवास्तव के मिली भगत से विश्वविद्यालय में धांधली कर प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम तक पूरी तरीके से फर्जीवाड़ा कर बच्चों से पैसा लेकर गलत तरीके से प्रवेश लिया जाता है, जब बच्चों को विश्वविद्यालय की सारी पोलपट्टी एवं धांधली का पता चलता है तो उनको TC तक नही दिया जाता ताकि वे दूसरे कालेजों में प्रवेश ना ले पाए न पढ़ाई ना कर सकें और उनका भविष्य खराब हो जाये।इन सभी परेशानियों को देखते हुए आज हमारे एनएसयूआई के साथी रंजेश सिंह और लोकेश नायक उन सभी छात्र छात्राओं और एनएसयूआई के साथियों के साथ महर्षि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय गारूढ़िक कर घेराव कर बच्चों के TC, CC एवं रिजल्ट को देने की मांग की कुलसचिव एवं छात्र छात्राओं के बीच घंटों तक बहस हुआ एवं दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक लगातार 5 घंटे तक धरने पर बैठकर TC,CC एवं रिजल्ट के लिए अड़े रहे जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन को एनएसयूआई के सामने झुकी और अंततः सभी सभी बच्चों के TC, CC एवं रिजल्ट शाम 6 बजे प्रदान किया गया।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बेहद ही निष्ठुर और धंधलीपुर्वक काम करने वाली है, विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं को 5 घंटों तक धरने पर बैठने को मजबूर कर सकती है तो फिर सामान्य विद्यार्थी जो यहां अध्ययन करते हैं उन्हें किस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है, बेहद ही निंदनीय है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रहित में विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन भी दिया है जिसमे मुख्य रूप से छात्रों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन दिया है जिसकी अंतिम तिथि 30/09/2022 को है,महर्षि विश्वविद्यालय छात्रों को पिछले 4 महीने से स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान नही की और न ही छात्रवृत्ति फार्म भरवाई बच्चे दूसरे कालेज में tc के बिना प्रवेश नही ले पाए तो छात्रवृत्ति फार्म नही भर पाए,अब उसकी भरपाई विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट को करने के लिए एक सप्ताह का समय एनएसयूआई ने दिया है।आज महर्षि विश्वविद्यालय घेराव में छात्र छात्राओं के साथ मुख्य रूप से रंजेश सिंह,लोकेश नायक,पुष्पराज साहू,सुमित शुक्ला,प्रदीप सिंह,रितिक नागदेव,सुबोध नायक,विपिन साहू,बिट्टू गोस्वामी,प्रवीण साहू,महेंद्र कुम्भकर,कार्तिक साहू,अंशु,सदान खान,उमेश चंद्रवंशी,अष्विन लकड़ा,चंद्रकुमार निषाद,आशीष पटेल,कामेश पटेल,योगेश साहू,विकास साहू,हिमांशु सिंह,पंकज,विक्की,भावना तिवारी,अंजू,नंदिनी,पूजा पटेल,कविता चंद्रा,रेणुका चौहान आदि भारी संख्या में छात्र छात्राऐं एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IG ने नव पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को रैंक का स्टार लगाकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए
Next post गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर पहुंचे, कांग्रेसजनों से की भेंट मुलाकात
error: Content is protected !!