नेल्सन मंडेला को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ये अहम बात


दुबई. दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पर नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) का काफी प्रभाव है और वह भी उनकी तरह सही चीजों के लिए लड़ना पसंद करते हैं और अपनी राय किसी भी पर थोपने में भरोसा नहीं करते.  रबाडा इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सर्वाधिक 21 विकेट (10 मैचों में) चटका चुके हैं. उन्होंने बताया कि रंगभेद नीति (Apartheid) के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले मंडेला से वह कितने प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा, ‘नेल्सन मंडेला ने दुनिया और खासकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में काफी अहम भूमिका अदा की. बुनियादी जरूरतों के लिए लड़ना ही आजादी है और ये अहम है कि कोई भी खुद को दोयम दर्जे का महूसस नहीं करे. यह अहम है.’ मन की आजादी सबसे महत्वपूर्ण चीज है और बतौर खिलाड़ी आप यही संदेश फैलाना चाहते हो क्योंकि आपके पास ऐसा करने के लिए मंच है. ’

रबाडा एक मशहूर शख्सियत हैं लेकिन वो खुद को आम व्यक्ति के तौर पर ही देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘काफी लोग बतौर खिलाड़ी हमसे प्रेरणा लेते हैं लेकिन अगर मैं खुद की तुलना अगर किसी आम व्यक्ति से करूं तो मैं शायद समान ही हूं.’ उन्होंने ‘वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस’ के दौरान कहा, ‘क्रिकेट मुझे एक मंच प्रदान करता है और साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी भी जो मुझे याद दिलाता है कि मुझे सही चीजों के लिए लड़ने की जरूरत है. लेकिन मैंने कभी अपने विचार या राय किसी पर भी थोपे नहीं है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!