May 11, 2024

IPL : Sunrisers Hyderabad को झटका, Muttiah Muralitharan अस्पताल में भर्ती, हुई एंजियोप्लास्टी


चेन्नई. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूद सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं.

मुरलीधरन को स्टेंट डाला गया

रिपोर्ट के अनुसार इस चैम्पियन स्पिनर की धमनी को खोलने के लिए स्टेंट डाला गया और वह अस्पताल से छुट्टी मिलने पर सनराइजर्स से दोबारा जुड़ेंगे.

सनराइजर्स के गेंदबाजी कोच हैं मुरलीधरन

मुरलीधरन 1347 विकेटों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं. मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच हैं. मुरलीधरन को रविवार शाम को अस्पताल ले जाया. टेस्ट में पता चला कि मुरलीधरन के हार्ट में एक ब्लॉकेज थी.

मुरलीधरन के रिकॉर्ड्स

मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट और 350 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2011 में वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Bihar: JDU MLA और पूर्व शिक्षा मंत्री Doctor Mewalal Chaudhary का निधन, 3 दिन पहले हुए थे Corona पॉजिटिव
Next post IPL : पति Yuzvendra Chahal ने खत्म किया विकेट्स का सूखा, तो रो पड़ीं धनश्री वर्मा, फोटो Viral
error: Content is protected !!