February 17, 2020
पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि.में एक दिवसीय व्याख्या का आयोजन हुआ संपन्न
रायपुर. पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि.रायपुर साहित्य एवम भाषा अध्ययन शाला में आज एक दिवसीय व्याख्या का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य वक्ता साहित्यकार एवम पत्रकार गीताश्री जी ने अपनी कहानी संग्रह लिट्टी -चोखा एवम अपनी लेखकीय जीवन पर विचार विमर्श किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सधीर शर्मा,विभागाध्यक्ष डॉ. शैल शर्मा जी उपस्तिथ थे। मंच की संचालन डॉ. कौस्तुभमणि द्विवेदी एवम आभार डॉ. मधुलता बारा जी ने किया।