May 2, 2024

बालक व बलिकाओ के 20 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

बिलासपुर. भारतीय योग संस्थान की महारानी लक्ष्मी बाई योग समिति द्वारा आयोजित 20 दिवसीय बालक बालिका योग प्रशिक्षण शिविर का 11 जून को समापन हुआ। इस अवसर पर छ. ग. योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह पार्षद  उमेश चंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। पश्चात समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री डॉ आदित्य दुबे द्वारा श्री रविंद्र सिंह का स्वागत किया गया। पार्षद उमेश चंद कुमार का पुष्प गुच्छ देकर समिति के सदस्य मनोज चौरसिया एवं निक्कू सचदेव ने स्वागत किया। समिति के सदस्य  दीनबंधु
देवांगन, डॉ खगेन्द्र सोनी,  संतोष मौर्य, गोपाल मिश्रा,  प्रीति चौरसिया,  पिंकी केशरवानी,तुलसी साहू,  रश्मि पाठक,  पुष्पा श्रीवास,  उषा गढ़ेवाल,  बिन्दु गुप्ता, उर्मिला कश्यप द्वारा भी अतिथियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात समिति के वरिष्ठ सदस्य  आदित्य दुबे जी ने 20 दिनों में बच्चो को सिखाये गए आसनो एवं दिनचर्या की जानकारी दी।  दीनबंधु देवांगन द्वारा संस्थान से संबंधित समस्त जानकारी दी गयी।  निक्कू सचदेव द्वारा मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह  की संछिप्त परिचय आज के कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चो के माता पिता एवं मोहलले वासियों को दिया गया। मनोज चौरसिया द्वारा नित्य कराये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। पार्षद  उमेश चंद कुमार ने अपने उदबोधन मे संस्थान को प्रारंभ करवाने से लेकर आज तक की उपलब्धीयो पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ने आज तक के इस अवसर पर अयोजित समारोह की सफलता एवं प्रशिक्षण के दिनों के बच्चो द्वारा सीखे गए आसनो का प्रदर्शन देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई। बच्चो ने प्रशिक्षण मे सीखे गए आसनो, योग मुद्रओ का बेहतरीन प्रदर्शन किया। रिद्धि एवं सिद्धि श्रीवास द्वारा आदि देव शंकरा के गाने पर योग नित्य प्रस्तुत किया गया। दीक्षा कश्यप, बेबो कश्यप द्वारा शीर्षसन का प्रदर्शन किया गया। बालक साहू, बालक श्रीवास द्वारा लोनी क्रिया का प्रदर्शन किया गया। श्री अक्षत दुबे द्वारा मनमोहक बासुरी की धुन सुनाई गई जिससे धयान्सत होने की सफलता मिलती है। कार्यक्रम का संचालन  शेफाली सिंह ने किया। अंत मे आभार प्रदर्शन भी  शेफाली सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत मे बच्चो को अतिथियों के द्वारा टी-शर्ट एवं लस्सी एवं नास्ता का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत का पहला एडवेंचर फेस्टिवल कोलाड फेस्टिवल अगले 8 व 9 जुलाई को होगा 
Next post उड़ानों पर पड़ी मौसम की मार, छह जिलों में अलर्ट
error: Content is protected !!