पटना में बेलगाम अपराधियों का खौफ, पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की हुई हत्या


पटना. बिहार की राजधानी पटना में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को तीन युवकों के शव बरामद किए जाने पर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. बताते चलें कि कोरोना संकट की घड़ी में लोगों को समस्या न हो, इसके लिए सभी जिलों के एसपी को आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी किया हुआ है. बाबजूद इसके राजधानी पटना में अपराध की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है और बेखौफ अपराधी हत्या, चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

बीते सोमवार को पटना के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो लोगों की गोली मार दी. फिर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक दुलहिन बाजार में युवक की हत्या का कारण मठ की जमीन की विवाद बताया जा रहा है. बीच बाजार में तीन अपराधी मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग करके युवक को मौत के घाट उतार दिया. फिर फरार हो गए.

दूसरी घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने एक युवक को ईट-पत्थर से कुचलकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. तीसरी घटना, दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 90 के पास नाले में युवक का शव बरामद किया गया. जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. शव की पहचान गणेश कुमार नामक युवक के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक बीते रविवार को किसी बात को लेकर पास के लोगों से किसी बात को लेकर अनबन के बाद मारपीट हुई थी. उसी दिन से युवक लापता था. पुलिस को इसकी सूचना देने पर परिजनों को थाने से भगा दिया गया और सोमवार को नाले से शव बरामद किया हुआ. इस बाबत परिजनों ने मौत का कारण पुलिस की लापरवाही बताया है. पुलिस इन तीनों घटनाओं पर बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!