पशु पक्षियों के लिए पानी टँकी की व्यवस्था गौ क्रांति मंच ने की
बिलासपुर.हर साल की तरह इस साल भी भारतीय गौ क्रांति मंच के द्बारा गौ माता के लिए पानी की टंकी व चिड़िया के पात्र रखवाए जा रहे हैं, जिसको नगर निगम के महापौर रामशरण यादव , पशुपालन विभाग के आर. के. सोनवानी ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। गर्मी आते ही पशु-पक्षियों को दाना पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता हैं। इसे देखते हुए शहर में गौसेवा के लिए तत्पर भारती गौ क्रांति मंच ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के विभिन चौक चैराहों में गाय एवं अन्य पशुओं के लिए 7० से अधिक हौदी (कोटना) और चिड़ियों के लिए 15० से अधिक सकोरे रखे। गौ क्रांति मंच के प्रदेशाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि गर्मी के सीजन में हर व्यक्ति एक पानी की टंकी मंगवाये और उसमे पानी भरे। एक मुट्ठी चावल ले और अपने पितरों को समर्पित करते हुए उस टंकी में डाल दें। अपने पितरों से निवेदन कर उनको याद करें, गौमाता को पुकारें और रोज उसमें पानी भरें। आपके पितरों को शान्ति मिलेगी और बैकुंठ में वास होगा और आपको दिल से आशीर्वाद देंगे । आपका पितृदोष ठीक होगा। आपकी ग्रह दशा ठीक होगी। माँ लक्ष्मी का वास होगा। ये पानी की टंकी आप अपने घर और दुकानों में रख सकते है। वही महापौर यादव ने भी शहर के लोगों को पशुओं के लिए चौक चौराहों में पानी की टंकी रखने का आग्रह किया है ताकि इन्हें पानी के लिए भटकना ना पड़े क्योंकि पानी पिलाना धर्म का कार्य है इस कार्य को जरूर करें। सोमवार को नगर निगम के महापौर रामशरण यादव सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी इस नेक कार्य में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वे गौ क्रांति क्रांति मंच के गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इन पानी की टंकियों को गौसेवक शहर के कुदुदंड, मंगला चौक, नेहरू नगर, गोड़पारा, सरकंडा सहित विभिन वार्डो में रख रहे हैं। इस दौरान श्रीरामानुज दास, शत्रुघन यादव, किशोर साहू, प्रवीण शर्मा, हिमांशु शर्मा,आशीष सोनी, आदि गौ सेवक का सहयोग रहा।