May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

फलबहार का आवंटन 22 अप्रैल को : बिलासपुर के सरकण्डा स्थित शासकीय उद्यान रोपणी कीे आम एवं नारियल फल बहार का आवंटन 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे किया जायेगा। आवंटन की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जायेगी। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व रोपणी का दौरा कर फलबहार का अवलोकन कर सकते हैं। शर्तों एवं नियमों की जानकारी रोपणी स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। प्रक्रिया में शामिल होने वालों को कोविड की दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 20 अप्रैल तक : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर द्वारा निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के 20 हितग्राहियों को निःशुल्क वाहन चालक का प्रशिक्षण आईटीआई कोनी के माध्यम से दिया जाना है। आवेदन 20 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र एवं आवश्यक शर्ते सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना पटल पर प्राप्त कर सकते हैं।

अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल श्रेणी के लोगों को दिया जाएगा निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण आवेदन 20 अप्रैल तक  : जिले के बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के 20 हितग्राहियों को जो 8वीं उत्तीर्ण हो, उन्हें निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण आईटीआई कोनी में दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2022 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में किया जा सकता है।  प्रशिक्षण अवधि 180 घंटा का होगा। वाहन चालक प्रशिक्षण के साथ वाहन मैकेनिक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। व्यावसायिक लायसेंस हेतु निर्धारित शासकीय शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। आवदेक के पास गरीबी रेखा के नीचे शासन द्वारा जारी गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2011 शामिल परिवार में होना चाहिए। अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी, छ.ग. राज्य द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति वर्ग, न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य एवं बिलासपुर जिले का निवासी होना चाहिए।

महिला आयोग की सुनवाई 21 अप्रैल को : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई प्रार्थना सभाकक्ष बिलासपुर में करेंगी।

आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशीप मेला 21 अप्रैल को : आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 21 अप्रैल 2022 को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं बिलासपुर से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड कंडीश्नर, उपकरण यांत्रिकी, टर्नर, मशीनिष्ट, कोपा, आई.सी.टी.एस.एम. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

भांग की दुकान आबंटन के लिए आवेदन 20 अप्रैल तक : जिले में भांग एवं भांग घोटा की 02 फुटकर दुकानों के आबंटन के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आबकारी उपायुक्त ने बताया कि मंगला चौक एवं गुरूनानक चौक की 02 भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानों के लिए लायसेंस आवेदन प्रणाली अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्र में समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति पश्चात् सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय जिला बिलासपुर मंे 20 अप्रैल तक जमा किये जा सकते हैं। भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानों की अनुज्ञप्ति के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से मैन्युअल लॉटरी पद्धति के माध्यम से कलेक्टोेरेट बिलासपुर में अनुज्ञप्तिधारियों का चयन किया जाएगा। भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के संबंध में अधिसूचित छ.ग. भांग अधिनियम 2021 में प्रावधानिक नियम, शर्ते, शुल्क ड्यूटी दरें, मादक पदार्थाें की खपत आदि की जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।  किसी कारणवश निर्धारित तिथि एवं समय में अनुज्ञप्तिधारी के चयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने की स्थिति में लायसेंस हेतु कलेक्टर द्वारा घोषित तिथि एवं समय में की जा सकेगी।

कमिश्नर आज कलेक्टरों की कोंफ्रेंस में करेंगे समीक्षा :  कमिश्नर डॉ संजय अलंग कल 19 अप्रैल को संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर ज़िलों और संभागीय विभागीय अधिकारियों से सभी संबंधित विषयों और बिन्दुओं पर समीक्षा और विस्तृत चर्चा करेंगे। इसमें राजस्व प्रशासन विकास जन हित और जनता के कार्यों की सरलता लोक सेवाओं का सरल और समय पर निराकरण सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें संभाग के सभी कलेक्टर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभिन्न लाइन विभागों के संभागीय अधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
Next post सांसद सुनील सोनी के द्वारा पत्रकार वार्ता में उठाये गये सवाल सतही और छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ
error: Content is protected !!