पाकिस्तान के ‘मसखरे’ गृहमंत्री शेख रशीद ने किया एक और मजाक, इस बार Blackout के लिए भारत को बताया जिम्मेदार
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी नेता हर बात के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की बीमारी से इस कदर ग्रस्त हैं कि अब उन्हें गुल हुई बिजली में भी भारत का हाथ नजर आ रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात अचानक बिजली गुल हो गई और कई शहर अंधेरे में डूब गए. ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक ऐसा पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक आई गिरावट के चलते हुए, लेकिन पाकिस्तान ने मसखरे और बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) को इसमें भी भारत का हाथ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने ही पाकिस्तान की बिजली काटी थी.
Rasheed दिया ये तर्क
इमरान खान सरकार के गृहमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने कहा है कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी, ताकि किसान आंदोलन (Farmers Protest) से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि भारत किसान आंदोलन से ध्यान भटकाना चाहता है और इसीलिए उसने पाकिस्तान की बिजली काट दी. जिसकी वजह से हमारे कई शहर अंधेरे में डूबे रहे. बता दें कि शनिवार को कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी सहित कई शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए थे. हालांकि, अब कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
पहले भी उड़ा है मजाक
वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब रशीद ने बेतुका बयान दिया है. वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां दे चुके हैं. जिसके चलते उनका अपने ही देश में मजाक उड़ा था. कुछ समय पूर्व उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारतीय खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्तान के नेताओं पर जानलेवा हमले करवा सकती है. इतना ही नहीं, इमरान के मसखरे मंत्री अपने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत का एजेंट भी बता चुके हैं.
कभी थे बेशर्म, अब हैं Imran के खास
शेख रशीद को इमरान खान का खास समझा जाता है. इसी वजह से उन्हें गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, सत्ता में आने से पहले इमरान और रशीद में छत्तीस का आंकड़ा था. इमरान ने उन्हें ‘बेशर्म’ तक करार दिया था. कुछ वक्त पहले ही खान ने अपने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए रशीद को गृहमंत्री बनाया था तब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह शेख रशीद को ‘बेशर्म’ कह रहे हैं. वीडियो में इमरान को यह भी कहते दिखाया गया था कि वो रशीद को अपना चपरासी भी न बनाएं.