पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच द्वारा छठ घाट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बसंत पंचमी पर हुई सरस्वती पूजा


बिलासपुर. छठ घाट के सामुदायिक भवन में आज सुबह 10 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। इसके पश्चात भजन कीर्तन एवं दोपहर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।इस पूजा में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के सभी गणमान्य पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने सपरिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।पाटलिपुत्र के अध्यक्ष श्री प्रवीण झा के आह्वान पर 5 सदस्यों की समिति बनाई गई। इस समिति में सर्वश्री गोपाल सिंह ,चंद्र किशोर प्रसाद , विनोद सिन्हा,राजीव गिरी एवं शंकर कुमार द्वारा स्वत: ही सेवा भावना से समिति का सदस्य बनकर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक मंडलगण सर्वश्री एसपी सिंह,वी एन झा,अध्यक्ष प्रवीण झा, उपाध्यक्ष गणेश गिरी, सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार दास, कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद, सुनील सिंह, अभय नारायण राय, रौशन सिंह,सुधीर झा,जेपी सिंह, प्रमोद सिंह, ए के कंठ,बीबी तिवारी, अशोक झा, सी एम सिंह, हेमंत झा, पी एच राय, अजय पांडे, हरि शंकर कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, सपना सराफ, प्रशांत सिंह, अजीत पंडित, बीआर मिश्रा, दिलीप चौधरी उग्रनाथ झा, महेश झा,पीसी झा,पीके सिंह उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!