April 21, 2020
पान मसाला बेचते तीन युवक सपड़ाये
बिलासपुर. लॉकडाउन के दौरान पान मसाला की बिक्री कर रहे तीन युवकों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मंगलवार को गश्त के दौरान ऐसे ही तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सिरगिट्टी पुलिस को सफलता मिली है। सिरगिट्टी टीआई यू एन शांत कुमार साहू ने बताया की गश्त के दौरान न्यू लोको कालोनी निवासी महेश तिवारी, आदर्श नगर निवासी मो इरफान खान, और महिमा कालोनी निवासी विक्की पासी को सिगरेट एवं गुटखा का विक्रय करते पाया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से हजारों रू कीमत का गुटखा और सिगरेट बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।