April 27, 2024

आयुषमान भारत योजना का सही क्रियान्वयन करें प्रदेश सरकार : अमर


बिलासपुर. प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाईव कार्यक्रम ‘‘अपनो से अपनी बात‘‘ के माध्यम से चर्चा के दौरान प्रदेश की भूपेश सरकार पर अनेक आरोप लगाते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित मरीजों के लिए केन्द्र सरकार की आयुषमान भारत योजना, जिसके तहत् 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज होना है, किन्तु प्रदेश सरकार ने इस योजना को नहीं मानते हुए प्रदेश की जनता को इस योजना से वंचित रखा है, जबकि उक्त योजना के तहत् गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार लाभांवित होते। लोगों को ईलाज के अभाव में अपनी जान गवानी पड़ी है, योजना के होते हुए गरीब परिवारों को अन्य साधनों से पैसे का बंदोबस्त कर ईलाज कराना पड़ा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई, और उन परिवारों को अपनी जीविका का संकट पैदा हो गया। लॉक डाउन के कारण अनेक गरीब परिवार जो गुम्टी ठेला लगा का अपनी दिनचर्या चलाते थे। वे इस कोरोना काल में मरने को मजबुर हो गए। शासन को चाहिए कि, ऐसे गरीब परिवारों का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करें। साथ-ही जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से मृत्यू हुई है, उन परिवारों को आर्थिक रूप से 4 लाख रूपये की सहायता पहुचांयें।

श्री अग्रवाल ने कहा कि, कुछ दिनों पूर्व उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल में चक्रवाती तुफानों के कारण जो जनधन की हानि हुई है, उन राज्यो का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं दौरा कर तुफान से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित राज्यों को आर्थिक रूप से 1000 हजार करोड़ की आर्थिक मदद मुहैया कराई। वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री जी के आर्थिक मदद का सम्मान करते हुए 500 करोड़ लेने से इंकार करते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार को वैसे भी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है, और यह पैसा केन्द्र सरकार अन्य राज्यों को मुहैया करा दें।

श्री अग्रवाल ने प्रदेश के भूपेश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से प्रेरणा लेते हुए इस संकट काल के दौरान राजनीति छोडकऱ प्रदेश के गरीब परिवारों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चल रहा है, जो चरम पर है। सरकार की क्रियाकलापों से प्रदेश की जनता त्रस्त है, सरकार शराब, गिट्टी, रेत, खनिज में रिकार्डतोड़ मूल्यों में बेतहासा वृद्धि कर लोगों के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब प्रदेशवासियों को ईलाज एवं दवाईयों की आवश्यकता थी, ऐसे समय में सरकार शराब को घर घर पहुंचाने का काम कर रही है। यह घोर निंदनीय है। उसी तरह वैक्सीन को लेकर गंदी राजनीति की गई, लोगों को गुमराह किया गया। वैक्सीन बड़ी संख्या में खराब कर दी गई। वैक्सीन लगाने में भी लोगों को वंचित रखा गया। श्री अग्रवाल ने सरकार को सुझाव दिया कि, सरकार वैक्सीन को लेकर राजनीति न करें, क्योंकि 45 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था केन्द्र सरकार ने की है, जो निःशुल्क है। वहीं 18 साल से उपर वालों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करना राज्य सरकार के अधीन है।

श्री अग्रवाल ने बिलासपुर में चल रही अनेक विकास कार्यो तथा योजनाओं के बार में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि, अरबों रूपये की योजनाएं जो बिलासपुर शहर के विकास के लिए पूर्व से संचालित है, उन कार्यो को शीघ्र पूरा करना चाहिए। विकास कार्यो को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा वैक्सीन वेस्टेज के झूठे आंकड़ों के सहारे मोदी सरकार के वैक्सीन देने में नाकामी को छुपाने में लगी हुई
Next post सेल्फी इन मास्क कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा भेजी अपनी सेल्फी
error: Content is protected !!