पार्टी को विजय दिलाने करेंगे कड़ी मेहनत : कांग्रेस

बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर का वार्ड नंबर 42 चन्द्र शेखर आज़ाद वार्ड और वार्ड नंबर 43 बंशीलाल घृतलहरे वार्ड में पार्षद पद का निर्वाचन के लिए कांग्रेस कमेटी के दिग्गजों ने देवरी खुर्द में आज कार्यकर्ताओं की बैठक ली है । बैठक में पार्षद प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्त्ताओं से रायशुमारी भी की गई । दावेदारों ने चयन समिति के समक्ष कांग्रेस के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए एक एक कर अपनी अपनी अभिमत प्रकट कर कहा कि पार्टी के द्वारा चाहे जिस किसी भी व्यक्ति को उम्मीदवार  बनाया जाता है  उसका हम सब मिलकर समर्थन करेंगे साथ देंगे और कांग्रेस का हाथ मजबूत करेंगे । इस बैठक में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दी। कार्यकर्ताओं की ओर यही बात सामने आया प्रत्याशी नया हो या पुराना जो भी हो वह वार्ड में जीतने वाले मजबूत व्यक्ति को ही अधिकृत किया जाए। भाई भतीजावाद पहचान वाद या बड़े नेताओं का सिफारिश को न देखा जाए ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला बिलासपुर के प्रभारी और चाम्पा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन जी, बिलासपुर नगर के प्रभारी जिला जांजगीर के पूर्व अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य श्रीमतीं मंजू सिंह सहित जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी जी और प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय जी बैठक में शामिल हुए । इसके अलावा इन दोनों वार्ड के पर्यवेक्षक रविकुमार श्रीवास सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर तथा श्री एस आर टाटा जी बैठक में पहले से ही मौजूद थे । जबकि मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र का छाया विधायक दिलीप लहरिया जी और मस्तुरी ब्लाक के अध्यक्ष शंकर यादव को भी बैठक में पहुंचने की चर्चा रही है परन्तु अपरिहार्य कारणों से वह शामिल नहीं हो सके । वार्ड क्रमांक 42 जो कि सामान्य वर्ग के लिए है  वहां पार्षद के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं । जिसमें ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, दिलीप कश्यप , इसहाक कुरैशी, मनिहार निषाद और इन्द्रसेन मोगरे का नाम शामिल है। इसी तरह वार्ड 43 के लिए  चार दावेदारों ने अपनी दावेदारी की है जिसमें पंचूसिंह नेताम, परदेशी राज श्रीमती कीर्ति प्रधान और श्याम लाल नेताम का नाम सामने आया है । अब देखना होगा कि इन दावेदारों में समिति का मुहर किस व्यक्ति के नाम पर लगता है । यूं तो प्रायः सभी ने जीतने का दंभ भरा है पर लोगों के मन मस्तिष्क में कौन सा चेहरा लोकप्रिय है वह मतदान के बाद परिणाम से ही पता चलेगा । उधर बैठक में प्रायः सभी दावेदारों ने यही दोहराया कि पार्टी का टिकट जिसको भी मिलेगा बांकी सब उसका समर्थन करेंगे ।

बैठक को संबोधित करते हुए दिग्गजों ने और प्रदेश कांग्रेस की ओर भेजे गए नेताओं ने साफ साफ कह दिया है कि दावेदारी करना हर कार्यकर्ता का अधिकार  है पर हर सभी को टिकट नहीं दिया जा सकता पार्टी की ओर से किसी एक को ही उम्मीदवार घोषित किया जाएगा । और जब घोषणा कर दी जाएगी तब हमें सब मिलकर उसे पार्टी का आदेश के रूप में शिरोधार्य कर जीत दर्ज कराना सुनिश्चित करना होगा । और इसमें यदि चाहे वह कोई भी हो कितनों भी बड़ा चेहरा हो अनुशासन का पाठ पढ़ाया जावेगा । उसके खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही में तनिक भी देरी नहीं होगी । अखबारों में बड़ा बड़ा नाम छपवाया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!