पिता ने 40 हजार में किया ढाई साल की मासूम का सौदा, दिल्ली पुलिस ने ऐसे बचाया


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक पिता ने अपनी मासूम बेटी को 40 हजार रुपये में बेच दिया वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह बच्ची की दवाओं का खर्च नहीं उठा पा रहा था. दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन कर बच्ची को रेसक्यू कराया.

दिल्ली पुलिस की नार्थ डिस्ट्रिक्ट ने ढाई साल की बच्ची को बेचने के आरोप में पिता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी महिला की तलाश जारी है. दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की टीम ने मिलकर बच्ची को सकुशल बरामद कर बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की टीम की तरफ से  बुराड़ी थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक 2.5 साल की बच्ची को उसी के पिता ने बेच दिया है.

जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची के पिता अमनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया. अमनप्रीत ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी 3 बेटियां हैं जिनमें से दो शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. दवा के पैसे ना होने के चलते उसने अपनी ढाई साल की बच्ची को 40 हजार रुपये में बेच दिया.

अमनप्रीत ने बताया कि उसने अपनी बेटी को मनीषा नाम की महिला को दिया था. जिसके बाद मनीषा ने आगे चलकर एक संजय मित्तल नाम के शख्स को बच्ची बेच दी क्योंकि संजय एक लड़की चाहते थे. संजय मित्तल ने मनीषा को 80,000 रुपये दिए. बच्ची का लेनदेन दो महिलाओं, दीपा और मंजू के माध्यम से किया गया था.  मंजू संजय मित्तल की पड़ोसी है.

पुलिस ने बच्ची की तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे और आखिरकार बच्ची को हौज काजी इलाके से बरामद कर मंजू, संजय मित्तल, अमनप्रीत और मनीषा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें एक महिला दीपा अभी फरार चल रही है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!