पीएनबी द्वारा दो दिवसीय सामूहिक मंथन शिविर का आयोजन

बिलासपुर. वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मंडल स्तर पर शाखाओं के कार्यनिष्पादन और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ उनकी अनुकूलता की समीक्षा करने हेतु मंडल कार्यालय बिलासपुर में दिनांक 17 और 18 अगस्त 2019 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपनी तरह की पहली मंत्रणा में शाखाओं ने स्वयं के प्रदर्शन की समीक्षा करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ऋण वृद्धि के तरीकों व साधनों, प्रोधोगिकी (डिजीटल बैंकिंग) का उयोग बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, छोटे उद्योगपतियों, उद्यमियों, युवाओं, छात्रों, समाज के कमज़ोर एवम पिछड़े वर्ग और महिलाओं की जरूरतों हेतु विचार विमर्श कर भावी रणनीति हेतु सुझाव दिए।मंडल प्रमुख के एल कुकरेजा ने शाखा प्रमुखों को आग्रह किया कि एमएसएमई उद्योग, कृषि क्षेत्र , आवास एवं शिक्षा ऋण, वित्तिय समावेशन, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के प्रति अनुकूल एवं प्रभावी कार्यशैली अपनाएं।बैठक में लिये गए सभी सुझावों को समायोजित करके राज्य स्तरीय एस एल बी सी को आगामी चर्चा हेतु प्रेषित किया गया।उपरोक्त मंथन कार्यशाला में उपमंडल प्रमुख वी के गुप्ता, मुख्य प्रबंधक कैलाश झा, मनोज कुमार, रितेश पटेल, वेंकट रमण, ललित अग्रवाल, अखिलेश जैन, प्रभु दास बारा, प्रीतम सलूजा, पीटर करकेंटा, हरनीत सलूजा, अरविंदो कुंडा, बी के गुप्ता, एन डी लहरे, पिंटू कुमार, जनक राज, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शाखा प्रमुख उपस्थित थे।