पीजी की बची सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय मिले : एनएसयूआई
बिलासपुर. स्नाकोत्तर (पी.जी.) में तारीख वृद्धि और पात्रता प्रमाण पत्र में तेजी हेतु प्रभारी कुलसचिव को कार्य.जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रंजीत सिंह के द्वारा ज्ञापन सौपा गया । जिस पर जल्द ही छात्रहित में निर्णय आने कि बात कही ।प्रभारी कुलसचिव से चर्चा करते हुए रंजीत सिंह ने बताया कि स्नाकोत्तर के 20000 सीट में से सिर्फ 3000 सीट में प्रवेश हुआ है ,बाकी 17000 सीट खाली है बहुत ही कम समय होने के करना और आर्थिक परेशानी के कारण बहुत से छात्र छात्राएं अभी प्रवेश नहीं ले पाए है। साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र मिलने में देरी के कारण कई छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है ।अतः जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला लेने की बात कही गई।ज्ञापन सौंपते हुए कार्य. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,जिलामहासचिव रंजेश सिंह, जिलाउपाध्यक्ष लोकेश नायक ,पुष्पराज साहू,विपिन साहू, सौरभ मिश्रा ,नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।