December 10, 2024

ईरानी सद्र शहीद इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की याद में कैंडल जुलूस निकाला गया

बिलासपुर. आज ईरानी इमाम बारगाह चांटीडीह बिलासपुर छत्तीसगढ़ में ईरानी सद्र शहीद इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की याद में कैंडल जुलूस निकाला गया जिसमें हर तबके के सैकड़ों लोगों ने और महिलाओं ने शिरकत की चांटीडीह से निकल कर रमायन चौक होते हुए दूसरे रास्ते से मेंहदी इमाम बारगाह चांटीडीह पहुंचा, उसके बाद बिलासपुर छत्तीसगढ़ के इमामे जुमा मौलाना सैयद ज़ीशान हैदर रिज़वी ने लोगों को सम्बोधित किया की शहीद इब्राहिम रईसी अम्नो शान्ति के दूत थे और आगे कहा की शहीद इब्राहिम रईसी किसी शख्स का नाम नहीं बल्कि शख्सियत का नाम है शख्सियत कभी मरती नहीं ये हमेशा याद रखें जायें गे आखिर में दिलशेर चांदी, नजजू भाई, ज़ाकिर अली ईरानी,राजू लाला ,साहिल अली , हाशिम अली, ग़ुलाम हैदर,वसीम अली, मुस्तफा अली ने लोगों का शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि पंडरिया हादसे के प्रभावितों से मिला
Next post पुल का रेंलिंग तोड़कर शिवनाथ नदी में जा गिरा कैप्सूल वाहन
error: Content is protected !!