पीड़ित पक्ष को ही बना दिया आरोपी रतनपुर पुलिस का कारनामा
बिलासपुर. रतनपुर पुलिस पहले किसी प्रार्थी का आवेदन लेती है उसके आवेदन को सही पाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाता है और तीन-चार दिन के बाद उन्हीं प्रार्थी लोगों को आरोपी बना दिया जाता है. मामला ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर का है दिनांक 27 जनवरी को रात्रि 11:45 पर बिलासपुर निवासी जितेंद्र शर्मा आशीष पांडे एवं सुमित श्रीवास जो चुनाव प्रचार करने गए हुए थे उनके साथ गिधौरी का पूर्व सरपंच शिवनारायण कश्यप अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति जो पिछले 5 बार से ज्यादा समय से जेल जा चुका है वह उनका बेटा मोंटी कश्यप जो बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है व अन्य के द्वारा इनके साथ गाली-गलौज मारपीट और लूटपाट की घटना किया गया एक प्रार्थी को तो बंधक बनाकर 4 घंटे भी रखा गया, जब इन लोगों ने इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को दिया तो उन्होंने समर्थकों सहित जाकर थाने में इसकी शिकायत की पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिया पुलिस विभाग ने तत्काल इस मामले में जांच कर आरोपी शिवनारायण कश्यप जागेंद्र कश्यप आदि के विरुद्ध 27 जनवरी को रात को ही धारा 294, 506, 323, 427, और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया जब आरोपियों को इस बात की जानकारी हुई और उन्हें यह आशंका भी हुई कि उनके विरुद्ध में और धारा बढ़ सकते हैं तो 3 दिन के बाद उन्होंने प्रार्थी पीड़ित पक्ष के ही विरोध में थाना रतनपुर में शिकायत कर दिया जिस पर रतनपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास उनके भाई आनंद श्रीवास और पीड़ित पक्ष के जितेंद्र शर्मा आशीष पांडे सुमित गणेश के विरुद्ध बलवा का अपराध आज दिनांक 30 जनवरी को दर्ज कर मामले को जांच में लिया है .. अब सोचनीय विषय यह है कि यदि शिकायत कर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता के समर्थकों ने मारपीट किया था तो जो शिकायतकर्ता आज 30 जनवरी को शिकायत किए हैं वह 27 जनवरी 28 जनवरी को शिकायत करते 4 दिन बाद अचानक शिकायत करना और पीड़ित पक्ष को ही आरोपी बना देना रतनपुर पुलिस के कार्यवाही को संदेह के घेरे में लाता है.. विदित हो कि शिवनारायण कश्यप अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है कई मामलों में जेल जा चुका है लूट डकैती हत्या का प्रयास कई मामले उसकी दर्ज है, बेलतरा के आसपास दर्जनों गांव में उसकी दबंगई चलती है उनका बेटा मोंटी कश्यप कुछ माह पूर्व खुटाघाट में घटित बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है…
हमारे विरुद्ध झूठी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज हुआ है
इस बारे में चर्चा करने पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि घटनास्थल पर वह उनके छोटे भाई आनंद श्रीवास उपस्थित ही नहीं थे शिवनारायण कश्यप अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है वह उनके कार्यकर्ताओं को डरा चमका रहा था और 27 जनवरी को उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ लूटपाट और एक कार्यकर्ता को बंधक बना लिया था, जानकारी मिलने पर इस बात की जानकारी श्रीवास ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने शिकायत को सही पाकर आरोपियों को अपराध दर्ज किया था अब आरोपी अपने आप को बचाने के लिए हमारे विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं मुझे कानून के ऊपर पूरा भरोसा है यह झूठी शिकायत के आधार पर झूठा रिपोर्ट दर्ज हुआ है, इसके पुनर जांच की मांग मैं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रदेश के गृह मंत्री से मिलकर करूंगा.
त्रिलोक श्रीवास, कांग्रेस नेता बेलतरा बिलासपुर