May 31, 2024

दो वार्डों में 33 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य : मेयर

बिलासपुर. नगर निगम के दो वार्डों में करीब 33 लाख रुपए से कई विकास कार्य होंगे। मेयर रामशरण यादव, विधायक रजनीश सिंह व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने शुक्रवार को इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने निगम के अफसरों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। वार्ड क्रमांक 53 स्थित एक जर्जर सड़क से लोग परेशान हैं। बरसात में कीचड़ के बीच चलना पड़ता है, जबकि गर्मी में धूल का गुबार उड़ते रहता है। नाली नहीं होने के कारण बीच मार्ग में पानी बहते रहता है। इसी तरह से स्नानागार नहीं होने के कारण खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। वार्ड में शोक कार्यक्रम करने के लिए भवन का अभाव है। वार्डवासियों की इन समस्याओं से पार्षद रुपाली गुप्ता ने मेयर श्री यादव को अवगत कराया, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने वार्ड में सीसी रोड, नाली, स्नानागार व मुंडन संस्कार भवन के लिए करीब 23 लाख रुपए निगम से स्वीकृत कराए हैं। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 56 में श्याम लाल साहू के घर से बीएल पाटनवार के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 1० लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, अजय यादव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामआश्रय कश्यप, पूर्व पार्षद डॉ. संजय जायसवाल, भागीरथी यादव, संतोष यादव, संतोष साहू, समारु साहू, पुरुषोत्तम पटेल, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, ईई कांति अशोक कुमार, सहायक अभियंता शालिनी कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गाड़ियों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने सभी सेक्शन में नाइट फुट प्लेटिंग का चलाया जा रहा है विशेष अभियान
Next post पत्रकार को जान से मारने की साजिश : आईजी रतनलाल डांगी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!