कांग्रेस नेता भंजन श्रीवास के दशगात्र में उमड़ा जनसैलाब
चरणदास महंत, धरमलाल कौशिक, रजनीश सिंह सहित प्रदेश भर से 20,000 लोग हुए शामिल बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के पिता स्वर्गीय श्री भंजन प्रसाद श्रीवास,( पूर्व सांसद प्रतिनिधि /20 सूत्रीय समिति सदस्य) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं ,उनका दसगiत्र दिनांक 29 मइ को संपन्न हुआ, जिसमें स्वर्गीय श्री भंजन श्रीवास को श्रद्धांजलि देने बेलतरा- बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से हजारों लोग 46 डिग्री के तापमान पर भी 20,000 से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर, स्वर्गीय श्री भंजन श्रीवास् को श्रद्धांजलि दिए, इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत (जिनका विगत पांच पीढ़ी से श्रीवास परिवार से पारिवारिक नाता है) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई, रजनीश सिंह, श्रीमती वाणी राव, डॉ प्रदीप शुक्ला, आशीष सिंह ठाकुर प्रशांत मिश्रा पाली, राजेंद्र शुक्ल नागेंद्र राय ,हरिभूमि के संपादक प्रवीण शुक्ला पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बड़े भाई श्री बृजमोहन अग्रवाल, उद्योगपति अग्रवाल रवीश गुलहरे,संजय सैनी सुशील पटेरिया गौरव तिवारी शिल्पी तिवारी, दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए एवं प्रदेश भर से सेन समाज एवं अन्य समाज से सभी क्षेत्र के लोग पहुंचकर स्वर्गीय श्रीवास को श्रद्धा सुमन अर्पित की उनके व्यवहार और कार्यों का स्मरण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कियाll