May 31, 2024

पत्रकार को जान से मारने की साजिश : आईजी रतनलाल डांगी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व.पत्रकार को जान से मारने लगातार कोशिश की जा रही है। फोन में धमकी देना, रास्ते में घेराबंदी करना और चाकू लेकर जान से मारने दौड़ाया जा रहा है, मौके से पत्रकार को भागना पड़ा नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। शांतप्रिय बिलासपुर शहर को न जाने किसकी नजर लग गई है कि यहां के पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद भी आरोपियों हौसले बुलंद है कि वे दोबारा पत्रकार के घर तक पहुंच कर आतंक मचा रहे हैं।  पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। आईजी रतनलाल डांगी को मामले से अवगत कराते हुए पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पास रहने वाले युवा पत्रकार नीरज पिता आर.एन. शुक्ला आयु 35 वर्ष 15 नवंबर की रात पौने एक जब घर लौट रहे थे। रास्ते में चार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ले देकर नीरज जब अपने घर केे पास पहुंचा तो चार अज्ञात युवकों ने चाकू लेकर उसे जान से मारने के लिए दौड़ाया। आरोपियों ने आतंक मचाते हुए स्कूटी वाहन में भी तोडफ़ोड़ की। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। किंतु आरोपियों का हौसला इतना बुलंद है कि ये लोग दोबारा पत्रकार के घर मारपीट करने पहुंच गये। नाकाबपोश युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रार्थी पत्रकार ने अपने शिकायत पत्र में एसीसीयू में पदस्थ आरक्षक हेमंत सिंह, कबाड़ का कारोबार करने वाले संतोष रजक और मस्तूरी क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले बबला सिंह के नाम पर संदेह व्यक्त किया है। आईजी से मुलाकात करने सद्भाव पत्रकार संघ के अध्यक्ष आर.डी गुप्ता, देवदत्त तिवारी, पंकज खंडेलवाल, मनीष शर्मा, विनय मिश्रा, सत्येन्द्र वर्मा, श्याम पाठक, राजेन्द्र यादव, प्रकाशचंद्र अग्रवाल, बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली सहित भारी संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो वार्डों में 33 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य : मेयर
Next post रावत नाच महोत्सव हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर : त्रिलोक चंद्र श्रीवास
error: Content is protected !!