August 1, 2020
पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब; 1 जवान शहीद
पुंछ. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में शनिवार सुबह पाकिस्तान (Pakistan) ने LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई थी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना की तरफ से LoC पर भारतीय इलाकों में गोलीबारी की जा रही है.