April 27, 2024

Sagar Murder Case : क्राइम ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा, यूक्रेन की महिला का कनेक्शन आया सामने


नई दिल्ली. जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच जैसे-जैसे इस हत्याकांड की जांच कर रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब हत्याकांड में यूक्रेन की एक महिला का नाम जुड़ गया है.

कौन है यूक्रेन की महिला और क्या है कनेक्शन?

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को जांच के दौरान पता चला की सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) की हत्या के पीछे यूक्रेन की महिला भी वजह हो सकती है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन की रहने वाली यह महिला सोनू महाल (Sonu Mahal) की गर्लफ्रेंड है. बता दें कि सोनू महाल, दिल्ली के गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं.

क्या एक सेल्फी बनी मौत की वजह?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) को जांच में पता चला है कि मॉडल टाउन स्थित सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) के फ्लैट पर हत्या से कुछ दिन पहले सुशील कुमार (Sushil Kumar) का बेहद करीबी अजय कुमार गया था. जब वो फ्लैट पर गया तब सागर और सोनू महाल नहीं थे. उनके पीछे से अजय ने यूक्रेन मूल की महिला की फोटो क्लिक की और उसके साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद वह चला गया.

सोनू महाल ने फोन कर दी थी गालियां

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अनुसार, जब इस बात की जानकारी सोनू महाल (Sonu Mahal) को लगी तो उसने गुस्से में अजय कुमार को फोन कर बहुत गालियां दी. इसके साथ ही उसने सुशील कुमार (Sushil Kumar) को लेकर भी गाली-गलौच की. अब हो सकता है कि कॉल कर गाली देना भी सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) और सोनू महाल की पिटाई की वजह बनी हो, जिसके बाद सागर की मौत हो गई.

4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में 4 मई को पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) और उनके दोस्तों पर हमला हुआ था. इस दौरान उनके साथ काफी मारपीट की गई. इस हमले के बाद पहलवान सागर धनखड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और उनकी हत्या का आरोप सुशील कुमार (Sushil Kumar) के अलावा उसके कुछ साथी पहलवानों पर लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘Baba ka Dhaba’ के मालिक से मिले Gaurav Vasan, माफी मांग कर रोने लगे Kanta Prasad
Next post West Bengal में अभी भी जारी है ‘खेला’, BJP कार्यकर्ता के परिवार को दी गई पैतृक गांव छोड़ने की धमकी!
error: Content is protected !!