पुत्रीशाला स्कूल में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने शुरू की तैयारी
बिलासपुर. जूना बिलासपुर की ऐतिहासिक सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति शानदार अपने 44 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। भक्तों की आस्था के बीच कोरोना काल में भी समिति के पदाधिकारी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से माता रानी को विराजित करेंगे। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। बीते वर्षों में समिति द्वारा विशेष तौर पर भक्तों के लिए भोग-भंडारा की खास व्यवस्था की जाती थी, किंतु कोरोना काल में यह संभव नजर नहीं आ रहा है।
बहरहाल सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह परिहार, सचिन अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, मनीष यादव, सुभाष अग्रवाल, अमन सिंह ठाकुर, नितीन सिंह परिहार, लव गुप्ता, जीवेश परिहार, अनिकेत सिंह परिहार, आदित्य मिश्रा, तुलसी नामदेव, छोटा नामदेव, दिपेन्द्र वैष्णव, केशव परिहार, प्रियांशु यादव सहित समस्त कार्यकर्ता पूरी लगन और आस्था के साथ तैयारी करते नजर आ रहे हैं।