November 14, 2020
पुलिसकर्मियों के लिए यादगार बनी दीपावली, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने दी सभी को मीठी बधाई
सूरजपुर. दीपोत्सव के पहले गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने कहा कि हम सभी अधिकतर समय विभाग के कार्यो एवं लोगों की सेवा में लगे रहते है। परिवार के साथ-साथ विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी तरफ से सभी को व्यक्तिगत रूप से दिवाली की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए मिठाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।