August 4, 2020
पुलिस के रोकने से नहीं हुई है मौत : राजेश कुकरेजा
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत गैना का एक घटना प्रकास में आया है जहाँ सूरजपुर पुलिस जिले के अंबिकापुर – बनारस मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत धोंधा में जांच नाका द्वारा बुखार से पीड़ित महिला के रोके जाने एवं उससे वेद पास मांगी जाने के मामले में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गैना कि एक महिला बुखार से पीड़ित थी जो अपने परिजनों के साथ अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु जा रही थी जिस प्राइवेट वाहन से वह अंबिकापुर जा रही थी उसके ड्राइवर को जांच नाका में रोका गया था और वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मी , राजस्व विभाग के टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम औपचारिकताएं पूरा करने में लगी थी तब तक ड्राइवर वहां से पीड़िता को लेकर वापस भाग निकला जिसके बाद रास्ते में पीड़िता की मौत हो गई और वाहन चालक द्वारा अमानवीय व्यवहार दिखाते हुए मृतिका व उसके परिजन को रास्ते में ही छोड़कर भाग निकला लेकिन कुछ लोगों ने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा घंटों रोके जाने की बात कही थी यह बिल्कुल तथ्य पूर्ण नहीं है क्योंकि ड्राइवर वहां से तत्काल पीड़िता को लेकर भाग निकला और उसकी मृत्यु हो जाने के बाद उसे आधे रास्ते में ही छोड़कर चला गया इसके लिए हमने प्रतापपुर एसडीओपी व एसडीएम को जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है, वह वाहन चालक के ऊपर भी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर कार्यवाही हेतु कहां है।