पुलिस को देख टायर चोर गिरोह बोलेरो छोड़कर भाग निकले
बिलासपुर. रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में भारी वाहनों के टायर चोरी करने वाले गिरोह की पतासाजी में जुटी हिर्री पुलिस ने टायर समेत बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी रात्रि अंधेरा होने का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में हिर्री थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे मार्ग में खड़े भारी वाहनों से टायर चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।
पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-10 एफ ए 2906 पर पड़ी। बोलेरो में भारी वाहनों के टायर रखा हुआ था। पुलिस जब मौके पर पहुंची को टायर चोर गिरोह के सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने चोरी के टायर सहित बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। भागने के दौरान आरोपियों का एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। वाहन मालिक की पहचान कर आरोपियों की पतासाजी हिर्री पुलिस द्वारा की जा रही है।