पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित

बीजापुर। जिले के बासागुडा थानान्तर्गत ग्राम कोरसागुडा व सुंकनपल्ली के जंगल पहाड़ के मध्य 16 अक्टूबर 2020 को पुलिस बल तथा सशस्त्र माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  थाना बासागुड़ा से कुल 58 नफर बल के साथ माओवादियों के विरुद्ध सर्चिंग अभियान चलाया गया था। बासागुड़ा थाना एवं सीआरपीएफ 168 वीं वाहिनी जी कंपनी के बल 16 अक्टूबर 2020 को सुबह 9:30 बजे ग्राम कोरसागुड़ा एवं सुंकनपल्ली के मध्य जंगल पहाड़ में पूर्व से एम्बुस व घात लगाये बैठे 30-35 की संख्या में पुरुष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेश-भूषा में माओवादियों द्वारा फायरिंग शुरु कर दी गई। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग बंद होने के पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 पुरुष माओवादी का शव , शव के पास 01 नग भरमार बंदूक, 1 नग काले रंग का पिट्ठू जिसके अंदर एक जोड़ी नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, काले रंग का टॉर्च, पीला काला तार लगभग 10 मीटर तथा आसपाल सघन सर्च करने पर एक नग  टिफिन बम व एक नग डेटोनेटर व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये गये है। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम भोपालपटनम के द्वारा घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से आगामी 10 नवम्बर 2020 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम में उपस्थित होकर जानकारी या साक्ष्य प्रस्तुत किये जाने का आग्रह किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!