पुलिस महानिरीक्षक ने ली यातायात के अधिकारियों की बैठक


बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक  दीपांशु काबरा द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  विश्वदीपक त्रिपाठी की उपस्थिति में यातायात के पांचों थाने क्रमशः यातायात लिंक रोड, यातायात कोतवाली, यातायात सरकंडा यातायात मंगला एवं यातायात तिफरा थाने के थाना प्रभारी सहित समस्त सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की बैठक रेंज पुलिस कार्यालय में ली गई । आज की बैठक में उन्होंने आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए बिलासपुर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु यातायात पुलिस को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर पॉइंट ड्यूटी में यातायात के उपस्थित अधिकारी/जवान आम जनता से सदव्यवहार के साथ यातायात प्रबंध व्यवस्थित करेंगे ।सड़क पर वाहन चालकों द्वारा नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने जैसे रेड सिगनल जंप ,रॉन्ग साइड , स्टॉप लाइन क्रॉस करना नो पार्किंग वाहन खड़ी करते पाए जाने पर उनकी फोटो खींचकर संबंधित थाने के माध्यम से नोटिस के माध्यम से संबंधित धाराओं में चालान किया जावेगा ।चौक-चौराहों में स्टॉप लाइन एवं जेबरा क्रॉसिंग पार करने पर जुर्माने के प्रावधान संबंधी बोर्ड लगाएं । प्रत्येक आकार के बड़े चौक से लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री रखें जावे । सभी थाना क्षेत्रों के लिए पार्किंग स्थल चिन्ह अंकित कर पार्किंग संबंधित बोर्ड लगाया जावे।  व्यवसायिक परीक्षेत्र के व्यापारी संघ की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था में सहयोग संबंधी उन्हें निर्देश दिए जाने तथा बस मालिक संघ एवं ऑटो संघ, सिटी बस के पदाधिकारियों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था के संचालन में उनका सहयोग लिया जावे ।सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं मार्गो में नो पार्किंग जोन संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जावे , रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाले प्रीपेड बूथ सिस्टम का संचालन अधिक व्यवस्थित ढंग से किया जावे,  यातायात को बाधित करने वाले एवं संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए आवश्यकतानुसार रोड डिवाइडर में कट को आयरन स्टोर पर लगाकर बंद किया जावे एवं स्पीड बाइक बाइकर्स, ड्रंक एंड ड्राइव, नो पार्किंग सहित मोटर व्हीकल एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जावे यातायात के पांचों थानों के मोबाइल वाहन की पेट्रोलिंग के साथ साथ मोटरसाइकिल पर बीट के जवान क्षेत्र के भीड़ वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाइए ,दुपहिया वाहन में पेट्रोलिंग करें तथा लाउड हेलर के माध्यम से एलाउंसमेंट कर यातायात का सुगमता से संचालन करें । समय-समय पर ऐसे ठेले गुमती जो यातायात को बाधित करते हैं , उन पर निगम के अतिक्रमण शाखा के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कराई जावे।बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात एवं संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी सिस्टम लगावे जावे।नगर के सीमावर्ती थानों जैसे सीपत, चकरभाटा, सकरी, कोनी सिरगिट्टी एवं मस्तूरी से भी यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु सहायता एवं समन्वय कर कार्य किए जाने।पुराना बस स्टैंड को व्यवस्थित किया जावे, उन्होंने यातायात बल के अनुशासन एवं टर्न आउट पर ध्यान देने निर्देशित किया गया ।बैठक में यातायात लिंक रोड थाना प्रभारी अरविंद किशोर खलखो , थाना तिफरा यातायात के निरीक्षक प्रमोद किसप्पोता एवं यातायात मंगला के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, यातायात कोतवाली के निरीक्षक इस्तनिक एक्का  एवं एवं यातायात सरकंडा की ओर से सहायक उप निरीक्षक मनोज पांडे बैठक में उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!