पूरी दुनिया ने सूर्यग्रहण देखा, लेकिन पाकिस्तान ने देखा चंद्रग्रहण, पढ़िए यह खबर


इस्लामाबाद. पूरी दुनिया ने 21 जून को भले ही सूर्यग्रहण (Solar eclipse) देखा हो, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह चंद्रग्रहण था. पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री (‘Science and Technology minister) चौधरी फवाद हुसैन (Chaudhary Fawad Hussain) का ट्वीट देखकर तो कम से कम यही लगता है.

चौधरी ने सूर्य ग्रहण से तीन दिन पहले ट्विटर पर ग्रहण की जानकारी देने वाला एक डॉक्यूमेंट शेयर किया. इस दौरान उन्होंने उर्दू में कुछ लिखा, ‘चंद्रग्रहण पर कुछ और जानकारी’. दिलचस्प बात यह है कि चौधरी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया उसमें सूर्य ग्रहण का ही जिक्र था. इससे पाकिस्तानी मंत्री के अधूरे ज्ञान के साथ-साथ यह भी पता चलता है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसे पढ़ते भी नहीं हैं.

अधूरे ज्ञान पर भड़के लोग
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के इस अधूरे ज्ञान पर बवाल लाजमी था और वह हुआ भी. सोशल मीडिया पर चौधरी का जमकर मजाक उड़ाया गया. लोगों ने सवाल किया कि ऐसे व्यक्ति को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कैसे बनाया जा सकता है जिसे सूर्य और चंद्र ग्रहण के बीच का बुनियादी अंतर भी नहीं पता? कुछ यूजर्स ने चौधरी फवाद हुसैन को उनकी गलती याद दिलाते हुए बताया कि यह सूर्य ग्रहण है, चंद्रग्रहण नहीं. वहीं, कुछ ने उनसे तुरंत ट्वीट हटाने को कहा.

पहले भी बन चुके हैं मजाक
वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है जब चौधरी इस तरह पाकिस्तान के लिए शर्म का विषय बने हैं. कई मौकों पर वह अपनी और अपने देश की किरकरी करा चुके हैं. चंद्रयान-2 को लेकर भी उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा था जिसकी जमकर आलोचना हुई थी. चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का लैंडिंग से महज चंद सेकंड पहले पृथ्वी से संपर्क टूटने के बाद चौधरी ने कई ट्वीट किए थे.

उन्होंने लिखा था, ‘डियर इंडिया! जो काम नहीं आता, उसमें पंगा नहीं लेते. सो जा भाई खिलौना मून की जगह मुंबई में उतर गया होगा’. चौधरी की इस बेवकूफी के लिए उन्हें अपने देश में भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसी तरह उन्होंने कुछ साल पहले एक ट्वीट किया था, ‘यदि आप सही उम्र में शादी कर लेते हैं, तो पोर्न नहीं देखेंगे और अपने कंप्यूटर की 40GB जगह बचा सकेंगे’. इस पर भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!