पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया कलेक्टर ने
बिलासपुर. त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही के जनपद पंचायतों में 31 जनवरी को मतदान होगा। निर्वाचन की तैयारियों का बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मरवाही में बनाये गये स्ट्रांग रूम व मतदान सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया। इस स्थल में मरवाही के मतदान दलों को सामग्री वितरण कर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा। मतदान दलों में बिल्हा, मस्तूरी से कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। पेन्ड्रा-गौरेला- मरवाही पहुंचने के बाद इन कर्मचारियों को कोई परेशानी न हो और वे सही जगह पर पहुंच सकें इसके लिए जगह-जगह पर डिस्पले बोर्ड लगाने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री, थैला, बॉक्स व आवश्यक स्टेशनरी को मतदान केन्द्र के अनुसार जमा लें। मरवाही में सामग्री वितरण के लिए 15 काउंटर बनाये गये हैं। मतदान दलों को वापसी पश्चात सामग्री भी इन्हीं काउन्टरों में जमा करना होगा। यहां मतदान दल 22 मार्गों के लिए लगभग 40 वाहनों से रवाना होंगे। मतदान दलों के लिए भोजन व नाश्ते की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने दिया। मतदान दलों में महिलाएं भी होंगी। उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान एवं मतगणना के दिन विद्युत आपूर्ति सतत् रूप से जारी रहे, ताकि रात्रि में भी मतगणना का कार्य बाधित न हो। इसके अतिरिक्त लालटेन व गैस बत्ती की व्यवस्था भी अपरिहार्य स्थिति के लिए रखने का निर्देश दिया। कलेक्टर डॉ. अलंग ने कहा कि मतदाताओं की आने वाली भीड़ के अनुसार मतदान बिना अव्यवस्था के कराई जाये। मतदान केन्द्र में अधिक संख्या में महिला मतदाता होने पर उन्हें तीन महिलाओं व एक पुरुष के अनुपात में प्रवेश दिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना के पश्चात मतदान सामग्री वापसी में मतदान दलों को कोई व्यवधान न हो इसका ध्यान रखें। जिन स्थानों पर अधिक विलम्ब तक मतगणना चलने की संभावना है वहां अलग स्ट्रांग रूम की तैयारी रखें ताकि अगले दिन मतगणना कराई जा सके। जिन स्थानों पर बराबरी के मत मिलने की वजह से टाई की स्थिति हो, वहां के लिए भी तैयारी रखें। इस काम में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए भी रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह के समय अलग-अलग फिर शाम चार बजे के पश्चात् एक साथ भ्रमण करने कहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। कलेक्टर डॉ. अलंग ने मरवाही में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने पेन्ड्रा जनपद पंचायत के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतदान सामग्री स्थल का जायजा लिया। यहां सामग्री वितरण के 10 काउन्टर बनाये गये हैं। गौरेला में गुरुकुल विद्यालय से मतदान दल रवाना होंगे, जो 11 काउन्टरों से मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे। इन दोनों जनपद पंचायतों में भी बिल्हा एवं मस्तूरी के कर्मचारी मतदान कराने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी स्थानों पर मतदान दल को लाने वाले वाहन उनकी वापसी तक साथ रहेंगे। मरवाही की तरह ही गौरेला व पेन्ड्रा के अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जो संवेदनशील हैं, वहां पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की जाये। पेन्ड्रा, मरवाही, गौरेला में निर्वाचन की व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पेन्ड्रारोड के अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.सी.साहू, एसडीएम पेन्ड्रारोड श्री मयंक चतुर्वेदी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।