May 8, 2024

महापौर व आयुक्त के आदेश पर आज से शहर के चौक चौराहे पर निगम गो काष्ट अलाव जलाना शुरू किया

बिलासपुर. इस बार ठंड बढ़ने के साथ ही शहर के चौक-चौराहों में नगर निगम के द्बारा अलाव जलाना शुरू कर दिया है। महापौर रामशरण यादव व निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर अपर आयुक्त राकेश जयसवाल ने सभी प्रमुख चौक चौराहे में अलावा जलवाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस बार अलाव में लकड़ी का उपयोग नहीं हो रहा। इसके बजाय गोबर से बने गोकाष्ठ जलाए जलाएं जा रहें है। निगम प्रबंधन का उद्देश्य वन की रक्षा के साथ गोठान को बढ़ावा देने का है। इससे पूर्व होलिका के लिए लकड़ी के बजाय गोकाष्ठ का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया था। ताकि पेड़ों की कटाई रोका जा सके। अब ठंड में भी इसे लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है। निगम प्रबंधन ने मोपका, सिरगिट्टी, सकरी और तिफरा स्थित अपने गोठान की समितियों को गोकाष्ठ बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि ठंड बढ़ने के साथ ही निगम इन गोकाष्ठ का उपयोग अलाव में कर सके। ऐसा करने से गोकाष्ठ का चलन भी बढ़ेगा। साथ ही गोठान में कंडा, खाद और गोकाष्ठ बनाने वाले महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। रविवार शाम से ही निगम अलाव जलाना शुरू कर दिया है।
इन चौक चौराहों में जला अलाव
अपर आयुक्त राकेश जायसवाल ने बताया कि रविवार को शहर के पुराना बस स्टैंड, जरहाभाठा मंदिर चौक, मंगला चौक, रेलवे स्टेशन, हाईटेक बस स्टैंड, महामाया चौक, गांधी चौक, उसलापुर रेलवे स्टेशन , तोरवा चौक, महाराणा प्रताप चौक के साथ अन्य मुख्य चौक चौराहों में अलाव जलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सोशल मीडिया में भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा खुला पत्र, डोमिसाइल छूट बहाल करने की अपील
Next post सेवा एक नई पहल के द्वारा कंबल व स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया
error: Content is protected !!