January 7, 2021
पेट दर्द होने पर नाबालिग ने पी लिया फिनाइल, सिम्स में चल रहा इलाज

बिलासपुर. बुधवार को शाम 04:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसदा में एक लड़की पेट दर्द होने के कारण फ़िनाइल पी ली है । सूचना पर डायल 112 चकरभाठा इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल ग्राम परसदा जुनी तालाब के पास पहुंचे जहां पीड़िता उम्र 16 वर्ष ने फ़िनाइल पी ली थी जिसे तत्काल 112 वाहन से इलाज हेतु उनके परिजनों के साथ सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराये ।