May 3, 2024

बजट जनता को निराश करने वाला : अरविंद शुक्ला

बिलासपुर. शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार का नया बजट देश की जनता को निराश करने वाला है, इस बजट में आम आदमी को राहत देने वाला कुछ भी नहीं है, मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई वालों के लिए बजट बनाया है गरीब के लिए बजट में कुछ नहीं है ,आंकड़ों की बाजीगरी और झूठ का पुलिंदा है आयकर में छूट का दायरा भी भ्रामक है 5 लाख से 7 लाख बढ़ाने पर जो तमाम तरीके निवेश की छूट पर होते थे, जीवन बीमा हेल्थ इंश्योरेंस गृह को इसमें बाहर कर दिया ।
शहर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा की महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं है 2 करोड़ रोजगार कैसे आएगा ? किसानों की आय कैसे बढ़ेगा ? इस बजट में कुछ नहीं है डीजल पेट्रोल पर एक्साइज कम करने कुछ नहीं किया, रसोई गैस की रेट कम करना होगा यह बजट भ्रम फैलाने वाला तथा ठगने वाला बजट से देश के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा ।मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं है ऐसे में गरीबी कैसे कम होगी। शहर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि रेलवे में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने की बात पर वित्त मंत्री रेलवे के निजीकरण के हिडन एजेंडे पर कदम बढ़ा दिया है ।रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं जो मोदी सरकार ने बंद कर दिया था उसकी बहाली के लिए कुछ भी नहीं किया गया है, रेलवे में सीनियर सिटीजन को बंद की गई । छूट और सुविधाओं की बहाली के लिए कुछ भी नहीं है । अरविंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार की इस बजट में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की धमक साफ दिख रही है, भारतीय मिलेट संस्थान के गठन की बात की गई है ,छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन पहले से चल रहा राज्य में रागी कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित कर खरीदी की जा रही है ,इसके साथ ही राज्य की बहुचर्चित गोधन न्याय योजना को भी मोदी सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए अपनाया है ,यह भूपेश सरकार की छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज है जो संसद में आम बजट में सुनाई पढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीएस सिंहदेव 26 मार्च को उम्र 55 की दिल है बचपन का कार्यक्रम में शामिल होंगे
Next post दीवार से टकराई कार, चालक बेटा और मां की मौत
error: Content is protected !!