‘पेनाल्टी स्पेशलिस्ट’ नेमार पर लगी ‘पेनाल्टी,’ Barcelona को 67 लाख € देने का ‘गोल’
बार्सिलोना. फुटबॉल के मैदान पर पेनाल्टी से गोल दागने के माहिर कहे जाने वाले दिग्गज ब्राजीली फुटबॉलर नेमार को अब खुद ‘पेनाल्टी’ झेलनी पड़ेगी. नेमार पर यह पेनाल्टी स्पेन की एक कोर्ट ने लगाई है, जिसमें नेमार को अपने पिछले क्लब बार्सिलोना को बोनस के तौर पर 67 लाख यूरो (करीब 57 करोड़ भारतीय रुपये) चुकाने का ‘गोल’ दिया गया है. यह पेनाल्टी बार्सिलोना और नेमार के बीच चल रहे बोनस के मुकदमे में उन्हें हार मिलने के कारण चुकानी होगी.
पीएसजी से रिकॉर्ड डील के लिए छोड़ दिया था बार्का
दरअसल नेमार ने 2017 में अचानक बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया था. वे 22.3 करोड़ यूरो (करीब 1753 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड डील के साथ पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब में शामिल हो गए थे. इसे फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रांसफर डील माना जाता है. तब वह दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए थे.
नेमार ने मांगा था बार्सिलोना से लॉयल्टी बोनस का पैसा
पीएसजी से जुड़ने के बाद नेमार ने 43.6 मिलियन यूरो के लॉयल्टी बोनस के भुगतान के लिए बार्सिलोना पर मुकदमा किया था. नेमार ने मुकदमे में कहा था कि वे बार्सिलोना से 2016 में जुड़े थे. क्लब ने तब उन्हें 64 मिलियन यूरो (करीब 546 करोड़ रुपये) बोनस के रूप में देने का कांट्रेक्ट किया था. क्लब ने जुलाई 2016 में उन्हें 22.5 मिलियन यूरो (करीब 192 करोड़ रुपये) की पहली किश्त दे दी थी. बचे हुए 367 करोड़ रुपये क्लब को जुलाई 2017 में देने थे. लेकिन इस दौरान नेमार के क्लब छोड़ने की खबरें आने पर उनका बोनस रोक दिया गया.
बार्सिलोना ने भी ठोका था जवाबी मुकदमा
नेमार के मुकदमे के जवाब में बार्का ने भी नेमार पर कांट्रेक्ट तोड़ने का दावा करते हुए जवाबी मुकदमा कर दिया था. बार्सिलोना की तरफ से किए गए मुकदमे में ही अब अदालत ने फैसला सुनाया है. बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, एफसी बार्सिलोना और खिलाड़ी नेमार जूनियर से जुड़े मुकदमे के संबंध में कोर्ट संख्या-15 की तरफ से दिए गए फैसले के साथ बार्सिलोना अपनी संतुष्टि व्यक्त करता है, जोकि खिलाड़ी के अनुबंध के अंतिम नवीनीकरण में हस्ताक्षर बोनस की राशि से संबंधित है.