पोला के अवसर पर बैल दौड तथा साज सज्जा प्रतियोगिता संपन्न

बिलासपुर. आदर्श युवा मंच बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष इस वर्ष भी 20 वर्षों से चल रही परम्परा पोला के अवसर पर बैल पूजन, साज सज्जा प्रतियोगिता एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी विशिस्ट अतिथी श्रीमती पुष्पा दुबे पार्षद कमल कौशिक पार्षद, सुदीप श्रीवास्तव अधिवक्ता, अभय नारायण राय, नरेन्द्र बोलर, अमर बजाज, सुरेन्द्र कश्यप धर्मेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह बाटू,उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पोला के अवसर पर होने वाली पारम्परिक अतिथियों द्वारा बैलों की पूजा की गयी फिर अतिथियों द्वारा साज सज्जा का निरीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथी के रूप में अटल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श युवा मंच छत्तीसगढ की सांस्कृतिक परम्परा को जिन्दा रखा हुआ है, वही छत्तीसगढ बनने के बाद पहली बार ऐसा लग रहा कि छत्तीसगढियोंकी सरकार बनी है मुख्यमंत्री निवास में सुबह से बैलो की पूजा से दिनचर्या शुरू हुई. ऐसा लगा कि छत्तीसगढियों की सरकार इस प्रदेश में स्थापित हो गयी है। उन्होने बैलगाडी वालो की समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि घाट में बैलगाडियों वालो को रेत का व्यवसाय करने वालो को दिक्कत न हो इसके लिए निगम को कहा जाएगा। कार्यक्रम को अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव अध्यक्ष विजय केशरवानी विशेष अतिथि अभय नारायण राय एवं नरेन्द्र बोलर आदि ने भी संबोधित किया। अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को ठेठ छत्तीसगढिया अंदाज में संबोधित करते हुये कहा कि किसान किसानी और बैलोंकेा जिन्दा रखने के लिए छत्तीसगढ सरकार को कदम उठाना चाहिए । आदर्श युवा मंच की इस परम्परा को भी सरकार की सहायता प्राप्त होनी चाहिए।
साज सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-2100/- नर्मदा साहू निवासी मोपका, द्वितीय रू 1500/- अशोक साहू, चिंगराजपारा, तृतीय पुरस्कार रू 1100/- लखन-चाॅटीडीह को प्राप्त हुआ। और दौड में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को 500-500 रू की सान्त्वना राशि दी गयी। वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी किसानों व बैल गाडी मालिको को अमर बजाज की ओर से गमछा प्रदान कर स्वागत किया गया। अमर बजाज ने यह भी घोषणा की कि दौड में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को शर्ट पैन्ट और लुगरा प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन महेश दुबे अध्यक्ष आदर्श युवा मंच एवं आभार प्रदर्शन केशव वाजपेयी सचिव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदर्श युवा मंच के कृष्ण मुरारी दुबे, तारण उसराठे, विष्णु हिरवानी, महेश वर्मा, कल्पेश सलारका, लाला, शैलेन्द्र उरमलिया, नीरज सोनी, अमित दुबे, नवीन दुबे, अमित शुक्ला, मयंक मिश्रा, राकेश सिंह, अरविन्द शुक्ला, अजय यादव, सिधांशु मिश्रा, अतुल सिंह, अनस खान, प्रशांत सिंह, एस.आर.टाटा, लक्की यादव, निर्मल दुबे, शिवम दुबे, आदि का सक्रिय योगदान रहा।
उक्त जानकारी आदर्श युवा मंच के अध्यक्ष महेश दुबे ने देते हुये बताया कि कार्यक्रम प्रतिववर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के सहयोग से सम्पन्न हुआ तथा विशेष पुरस्कार श्री चंद मनूजा को उनके पुत्र विजय मनूजा द्वारा प्रदान किया गया।