May 9, 2024

29 जुलाई को विनोबा नगर गायत्री मंदिर बिलासपुर में नियमित योगाभ्यास का शुभारंभ

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के पहल से योग के विस्तार एवं जनमानस की जीवनशैली में सुधार करने तथा वर्तमान शारीरिक व मानसिक समस्याओं से लोगों को सजग करने और उनके जीवन को सार्थक बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ योग आयोग तथा गायत्री परिवार द्वारा विनोबा नगर गायत्री मंदिर बिलासपुर में प्रथम नियमित योगाभ्यास  प्रारंभ किया जाना है। जिसके उदघाटन 29 जुलाई 2022 को सुबह 7:00 बजे नियत किया गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी एवं नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित होंगे। साथ ही यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उद्देश्य “हरियर छत्तीसगढ़” में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिलासपुर की आम नागरिक अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रथम दिन से ही योग का लाभ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स स्लम एरिया की बच्चियों के साथ मनाया सावन उत्सव
error: Content is protected !!