September 30, 2019
प्याज उत्पादक किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर किया आंदोलन

मालेगांव. केंद्र सरकार द्वारा प्याज के एक्सपोर्ट पर पाबंदी के चलते किसान भड़क गए हैं. नासिक के निफाड शांतिनगर इलाके में प्याज उत्पादक किसानों ने सड़क पर अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली खड़े किए और आंदोलन किया. इस आंदोलन के चलते मार्ग पर दोनों तरफ पर वाहनों का जाम लगा गया.
नासिक-औरंगाबाद हाइवे पर विंचूर के पास प्याज के दाम गिरने से घुस्साए किसानों ने आंदोलन किया. विंचूर सब्जी मंडी में व्यापारियों ने प्याज की खरीददारी में हिस्सा नहीं लिया, जिससे किसान भड़क गए.
प्याज के एक्सपोर्टपर पाबंदी और 500 क्लिंटल तर प्याज का स्टॉक करने पर व्यापारी असमंजस में हैं. इसी वजह से उन्होंने मंडी आना उचित नहीं समझा. नुकसान होता देख किसान गुस्से में आ गए और उन्होंने रास्ते पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया.